अवैध शराब तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

गोहाना :-जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें अवैध शराब तस्करी की एक पूर्व की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोमबीर उर्फ़ भिंडा पुत्र रमेश निवासी मदीना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 27 जनवरी 2025 को A.E.T.O एक्साइज, सोनीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी की मुझे सुचना प्राप्त हुई थी कि गाँव रूखी में अवैध शराब बेची जा रही है। जिस सुचना के आधार पर मैं व एक्साइज इंस्पेक्टर गाँव रूखी पुराना बस अड्डा पर पहुंचे जहाँ पर एक बंद कमरे को खुलवाकर चैक किया तो कमरे के अंदर (1) रॉयल स्टैग बोतल 8, अध्धे 6, पव्वे 18, (2) W/B बोतल 8, अध्धे 9, पव्वे 19, (3) ऑल सीजन बोतल 3 (4) मैजिक मोमेंट बोतल 2 (5) ओ सी ब्लू बोतल 24, अध्धे 9, पव्वे 12 (6) ICONIC बोतल 4 (7) B7 बोतल 1, पव्वे 4 (8) RC बोतल 3, पव्वे 3 (9) MAC DOL बोतल 6, अध्धे 8, पव्वे 16 (10) रोकफोर्ड बोतल 1, पव्वे 2 (11) शराब देशी जगाधरी नं01 बोतल 15, पव्वे 59 प्राप्त हुए। कमरे के अंदर शराब के पास धीरेन्द्र पुत्र लालमन निवासी प्रयागराज, UP बैठा मिलाl मैने धीरेन्द्र से शराब बारे परमिट मांगा तो धीरेन्द्र के पास शराब का कोई परमिट नही मिला। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दिनेश नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों धीरेन्द्र व अजमेर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी सोमबीर उर्फ़ भिंडा पुत्र रमेश निवासी मदीना जिला सोनीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है l