Breaking NewsChandigarhPoliticsबीजेपी

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली-सिंगर रॉकी मित्तल गैंगरेप केस में भाजपा के ही पूर्व सांसद का नाम आया सामने

 

चंडीगढ़ : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली-सिंगर रॉकी मित्तल गैंगरेप केस में भाजपा के ही पूर्व सांसद का नाम सामने आया है। हनीट्रैप केस में अरेस्ट सोनीपत के भाजपा नेता अमित बिंदल ने दावा किया कि कसौली गैंगरेप केस के पीछे पूर्व सांसद है। जिनके कहने पर उसने महिला को केस दर्ज कराने का दबाव बनाया। इसके लिए उसे 50 लाख का लालच दिया। पूरी साजिश उसने यानी बिंदल ने ही रची।

बिंदल ने यह भी कहा कि भाजपा के ही कई नेता इस मामले को उछाल रहे हैं। बड़ौली के खिलाफ महिलाओं के प्रदर्शन के पीछे भी यही नेता था। बिंदल का दावा है कि बड़ौली को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए यह पूरा खेल रचा गया।

वे हाईकोर्ट जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही रॉकी मित्तल को भनक लग गई और उसने हनीट्रैप का केस दर्ज करा दिया, जिसमें वे गिरफ्तार हो गए। हनीट्रैप केस की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इन खुलासों की पुष्टि की।

बता दें कि बड़ौली और रॉकी मित्तल पर दिल्ली की महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया था। उसने कसौली के रोज कॉमन होटल में 3 जुलाई 2023 को गैंगरेप की बात कही, लेकिन इसकी शिकायत 13 दिसंबर 2024 को की। जब बड़ौली को दूसरी बार अध्यक्ष बनाने की तैयारी थी तो यह FIR वायरल कर दी गई।

पंचकूला पुलिस के रिमांड पर अमित बिंदल के 5 बड़े खुलासे…

1. पूर्व सांसद की टिकट कटने से थी नाराजगी
बिंदल ने 4 दिन के रिमांड में कहा कि इस पूरी साजिश में भाजपा के ही पूर्व सांसद का हाथ है। इसके अलावा बड़ौली के भी कुछ करीबी इस साजिश में शामिल हैं। उन्हें बड़ौली को फंसाने का टास्क दिया गया था। इसके लिए मुझे और महिला को मोटी फंडिंग भी की गई। बिंदल ने कहा कि पूर्व सांसद को शक था कि लोकसभा चुनाव के वक्त जानबूझकर ऐसी हरकत की गई कि जिससे उनका टिकट कट गया। जिसके बाद यहां से मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

2. महिलाओं को जानबूझकर उसी दिन होटल भेजा गया
महिला ने शिकायत में कहा था कि वह अपने बॉस अमित बिंदल और सहेली के साथ कसौली घूमने गई थी। इसी दौरान बड़ौली और रॉकी मित्तल उसे हीरोइन बनाने और सरकारी नौकरी का झांसा देकर होटल के कमरे में ले गए। जहां शराब पिलाकर उसका गैंगरेप किया। इसको लेकर बिंदल ने बताया कि उन्हें पता था कि बड़ौली कसौली गए हैं और उसी होटल में रुके हैं। इसलिए उसे कहा गया कि महिलाओं को लेकर उसी दिन वहां जाओ और उसी होटल में रुको, जहां बड़ौली रुके हुए हैं।

3. कंपनी की महिलाओं से प्रदर्शन कराया, कसौली में भी करना था
बिंदल ने पुलिस को बताया कि गैंगरेप केस में पता चल रहा था कि हिमाचल पुलिस कसौली में दर्ज मामले में बड़ौली को क्लीन चिट देने वाली है। इसलिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए कसौली में पीड़ित और उसके साथ दूसरी महिलाओं के प्रदर्शन की प्लानिंग थी। इससे पहले भी सोनीपत, रोहतक और करनाल में दबाव बनाने के लिए उसकी कंपनी की महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया था।

4. हाईकोर्ट जाने से पहले ही पकड़े गए
बिंदल ने कहा कि बड़ौली के विरोधी इस मामले को लंबा खींचना चाहते थे। इस वजह से जब पता चला कि कसौली में पुलिस ने केस में बड़ौली को क्लीन चिट दे दी है तो उन्होंने हिमाचल हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर ली थी। इस बारे में पूरी प्लानिंग भी हो गई थी। मगर, उससे पहले रॉकी मित्तल ने हनीट्रैप केस दर्ज करवा उन्हें गिरफ्तार करा दिया। इसकी वजह से उनकी सारी योजना फेल हो गई।

5. बड़ौली को पद से हटाने की थी प्लानिंग, मोबाइल नंबर-डेटा मिला
पुलिस पूछताछ में बिंदल ने कहा कि भाजपा के ही कुछ नेता महिलाओं के जरिए बड़ौली से पैसे ऐंठने और उन्हें अध्यक्ष पद से हटवाना चाहते थे। इसी वजह से सारी साजिश रची गई। इस मामले में पुलिस को बिंदल के मोबाइल से कुछ लोगों के नंबर मिले हैं, जिनके तार इस पूरी साजिश से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने कुछ बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी बरामद की हैं। जिसमें इसके पीछे साजिश की संभावना जताई जा रही है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button