शोरूम के मैन गेट का कांच तोडकर चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना :-13 फरवरी : थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम ने शोरूम का कांच तोडकर चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू उर्फ़ चोची पुत्र नरेश निवासी कबीर बस्ती, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 12 फरवरी को सतीश पुत्र लक्ष्मण निवासी आदर्श नगर, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरी मुगलपुरा में श्रीकृष्ण सिलेक्शन के नाम के गारमेंट की दुकान है। ऊपर की बिल्डिंग किराये पर दी हुई है। जो मुझे सूचना मिली की मेरे शोरूम के मैन गेट का कांच टूटा हुआ है। जिस सूचना पर मैं व अन्य व्यक्ति मौका पर पहुँचे तो शोरूम के मैन गेट का कांच टुटा हुआ था व अन्दर रखा गौशाला दानपात्र टूटा हुआ था। जिसमे करीब 7000 रुपये थे। जो हमने शोरूम मे चैक किया तो अन्दर का बाकी सामान व पैसे इत्यादि ठीक मिले और अन्दर एक शख्स मोनू पुत्र नरेश गौशाला के दान पात्र के रुपयों समेत मिला। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सुमित नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी मोनू उर्फ़ चोची पुत्र नरेश निवासी कबीर बस्ती, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।