गोहाना के एक शोरूम से गौशाला का दान पात्र तोड़ कर कर लिए रुपये चोरी
गोहाना : गोहाना के मुगलपुरा स्थित एक शोरूम में अंदर छिपे एक युवक को अगले दिन दुकानदार ने शटर खोलते ही पकड़ लिया। संदेह जताया जा रहा है कि वह चोरी की नीयत से आया था और उसने गोशाला का दान पात्र तोड़ा है।
दुकानदार और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जंजीरों से बांध दिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आदर्श नगर निवासी सतीश ने पुलिस को बताया कि उनकी मुगलपुरा में श्रीकृष्ण सेलेक्शन के नाम के गारमेंट्स की दुकान है। इसके अलावा उन्होंने ऊपर की बिल्डिंग किराये पर दी हुई है। वह सुबह दुकान पर पहुंचे और अंदर देखा तो शीशा टूटा पड़ा था और दान पात्र भी टूटा हुआ था। युवक अंदर ही छिपा मिला। दान पात्र में करीब 7 हजार रुपये थे। इसके बाद उन्होंने शोरूम में चेक किया तो अंदर का बाकी सामान व रुपये ठीक मिले। इसके अलावा उधर महम रोड निवासी मोनू गोशाला का दान पात्र रुपयों समेत मिला। संदेह पर युवक पुलिस को सौंप दिया है। शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।