Breaking NewsCrimeGohanaपुलिस प्रशासन

युवक को गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश कर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना : 12 फरवरी : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम ने युवक को गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र उर्फ़ नंद्रू पुत्र बलवंत निवासी गामडी हाल विष्णु नगर, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 07 फरवरी को अनुज पुत्र रणधीर निवासी गढी उजाले खां, गोहाना जिला सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की हम दो भाई है। बड़ा मैं खुद मेरे से छोटा अजीब जो हरियाणा पुलिस में करीब 14 महीने से सिपाही के पद पर नौकरी कर रहा है। मैंने लठवाल इंश्योरेंस कम्पनी के नाम से फुव्वारा चौक गोहाना के पास खुद का कार्यायल बना रखा है। मेरे कार्यालय के पास डॉक्टर पवन ने रोहतक नर्सिंग होम बना रखा है। जिसको मै कई सालो से जानता हूँ। करीब 4-5 महीने पहले डॉक्टर पवन के साथ सुनील पुत्र ईन्द्र निवासी बरोदा, नरेन्द्र उर्फ़ नदरू निवासी विष्णु नगर गोहाना ने किसी बात को लेकर झगड़ा किया था पडोसी होने के नाते मैंने इनका समझौता करवा दिया था सुनिल व नरेन्द्र ने अपनी गलती मानी थी समझौता होने के बाद ये दोनो मेरे से रंजिस रखने लगे और जब भी मेरे कार्ययालय के आगे से जाते तो मुझे देख लेने की धमकी देते थे |

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दिनाकं 6-2-2025 को मेरे छोटे भाई अजीब की शादी का प्रोग्राम दिपांशी गार्डन पानीपत रोड पर प्रोग्राम चल रहा था। समय करीब 10 बजे हम सब प्रोग्राम में व्यस्त थे। प्रोग्राम में डॉक्टर पवन भी आया हुआ था। पिछले झगडे व समझौते की रंजिस रखते हुऐ सुनील उर्फ शीलू पुत्र ईन्द्र निवासी बरोदा, नरेन्द्र उर्फ नदरू पुत्र बलवंत निवासी गाव गामडी हाल विष्णु नगर गोहाना, पटवारी निवासी गामडी अपने साथ 3-4 लडको को लेकर आए। जिनके हाथो में डडे लाठी और पिस्तौल था। आते ही गाडीयो से उतर कर मेरे व डॉक्टर पवन के साथ मारपीट करने लगे। शौर सुन कर मेरा भाई अजीब व मेरे मामा का लडका जयदीप पुत्र बलबीर निवासी गढी सिसाना व मेरे चाचा का लडका रोहित पुत्र बिजेंद्र बीच-बचाव करने आऐ तो उनके साथ भी मारपीट की और एक लड़के ने अपने हाथ में ली हुई पिस्तौल से जान से मारने की नियत से गोलीया चला दी जो एक गोली जयदीप की छाती में लगी। तथा मेरे भाई अजीब को हाथ की हथेली में लगी। और वो सभी व्यक्ति अपनी गाडीयो में बैठकर मौके से भाग गए। उसके बाद में और मेरे परिवार वाले इलाज के लिऐ अजीब व जयदीप को सरकारी हस्पताल गोहाना में ले कर गऐ जहा से उनको BPS खानपुर में रेफर कर दिया। जहा डॉक्टर ने जयदीप को मृत घोषित कर दिया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।

क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त उप निरीक्षक नवीन ने अपनी पुलिस टीम के साथ दो आरोपियों सुनील पुत्र ईन्द्र निवासी बरोदा व देवेन्द्र पुत्र दिलबाग निवासी गामडी जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था l अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना मे संलिप्त तीसरे आरोपी नरेन्द्र उर्फ़ नंद्रू पुत्र बलवंत निवासी गामडी हाल विष्णु नगर, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है l

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button