AdministrationBreaking NewsGohana
गोहाना की एसडीएम ने आयुर्वेदिक औषधालय व राशन डिपो का किया औचक निरीक्षण

गोहाना :-11 फरवरी : गोहाना की एसडीएम अंजली श्रोत्रिय ने मंगलवार को गांव जागसी स्थित आयुर्वेदिक औषधालय व भैंसवाल कलां स्थित राशन डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित को देखते हुए ऐसे निरीक्षण बार-बार किए जाएंगे। सभी कर्मचारी व अधिकारी समय पर अपना रिकार्ड दुरुस्त रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तहसील व उपमंडल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी दलाल इत्यादि परिसर में दिखाई नहीं देना चाहिए। इस दौरान आत्मप्रकश, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक राजेश हुड्डा, विक्रम, अनिरुद्ध भी मौजूद रहे।