पुलिस लाईन सोनीपत में स्थित लाईब्रेरी में सीन ऑफ क्राईम, चान्स प्रिंट व NAFIS के सन्दर्भ में किया गया वर्कशॉप का आयोजन

सोनीपत :-11 फरवरी : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 फरवरी 2025 को पुलिस आयुक्त सोनीपत श्रीमती नाजनीन भसीन IPS के आदेशनुसार आज पुलिस लाईन सोनीपत में स्थित लाईब्रेरी में राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, पंचकुला की टीम द्वारा सीन ऑफ क्राईम, चान्स प्रिंट व NAFIS के सन्दर्भ में वर्कशॉप का आयोजन किया गयाl जिसमे विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया की:-
सीन ऑफ क्राईम- अपराध स्थल कोई भी स्थान होता है जो किसी किए गए अपराध से जुड़ा हो सकता है। अपराध स्थलों में भौतिक साक्ष्य होते हैं जो आपराधिक जांच के लिए प्रासंगिक होते हैं। यह साक्ष्य अपराध स्थल जांचकर्ताओं (सीएसआई) और कानून प्रवर्तन द्वारा एकत्र किए जाते हैं। अपराध स्थल का स्थान वह स्थान हो सकता है जहाँ अपराध हुआ था या कोई भी ऐसा क्षेत्र हो सकता है जहाँ अपराध से संबंधित साक्ष्य मौजूद हों। दृश्य केवल एक स्थान तक ही सीमित नहीं होते हैं, बल्कि वे कोई भी व्यक्ति, स्थान या वस्तु हो सकते हैं जो घटित हुए आपराधिक व्यवहार से जुड़े हों।
चान्स प्रिंट व NAFIS– NAFIS भारत की अपराध पहचान और जांच प्रणाली में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है, जो कानून प्रवर्तन में वैश्विक मानकों के अनुरूप है। फिंगरप्रिंट डेटा को केंद्रीकृत करके और वास्तविक समय की खोज और पहचान को सक्षम करके, यह कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अपराध से निपटने के लिए एक शक्तिशाली उपकरण से लैस करता है।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त खरखौदा श्री जीत सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त राई श्री विपिन अहलावत व जिला के ज्यादातर थाना प्रबन्धक व अनुसंधानकर्ताओं ने भाग लियाl