Breaking NewsSonipatपुलिस प्रशासन
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के नेतृत्व में राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज कम्पीटीशन का किया गया आयोजन

सोनीपत :-11 फरवरी : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस के नेतृत्व में आज दिनांक 11 फरवरी 2025 को SERC डायल 112 बिल्डिंग सैक्टर-3 पंचकुला में राज्य स्तरीय रोड सेफ्टी क्विज कम्पीटीशन का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर सोनीपत पुलिस द्वारा ग्रुप वाइज भेजे गये छात्रों/छात्राओं में से श्री राम कृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गन्नौर के तीन छात्रों/छात्राओं ने राज्य स्तरीय लेवल-1 की रोड सेफ्टी क्विज कम्पीटीशन में द्वितीय स्थान हासिल किया हैl जिनका विवरण इस प्रकार है:-
- पारस पुत्र जितेन्द्र क्लास 5th
- शिवांशी पुत्री लोकेश क्लास 5th
- प्रकृति इक्का पुत्री निर्मल इक्का क्लास 4th
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर आईपीएस ने रोड सेफ्टी क्विज कम्पीटीशन में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले जिला सोनीपत के तीनों छात्रों/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया हैl