गाड़ी चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें गाड़ी चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी परमेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 05 फरवरी को कृष्ण लाल पुत्र सुरजमल निवासी लक्ष्मी नगर, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की दिनांक 4-2-2025 को मैने अपनी गाडी मार्का होन्डा सिटी रंग सफेद अपने घर के पास गली में खडी की थी जो उठ कर देखा तो मेरी गाड़ी कोई नाम पता न मालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही बसाऊ नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी परमेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।