पुलिस विभाग, सोनीपत द्वारा आयोजित 06 दिवसीय योग सूर्यनमस्कार प्रशिक्षण शिविर का आज हुआ समापन
–“सूर्य नमस्कार से होगा कमाल, हरियाणा बने स्वस्थ और खुशहाल” | “ हर दिन योग, हर दिन नई शुरुआत हरियाणा में लाएं स्वर्णिम प्रभात"

सोनीपत : 7 जनवरी : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्यनमस्कार अभियान को सफल बनाने के लिए सोनीपत पुलिस के पश्चिमी जोन के उपायुक्त श्री नरेंद्र कादियान जी ने 02 फरवरी से 07 फरवरी 2025 तक पुलिस विभाग के जवानों को सूर्यनमस्कार प्रशिक्षण दिलाया। प्रशिक्षण के लिए आयुष विभाग के योग शिक्षक जीत राम, धीरज कुमार, अमन कुमार, ऋतु और कृष्णा ने पुलिस लाइन में नियमित रूप से सभी को योगाभ्यास करवाया।
प्रशिक्षण के दौरान सूर्यनमस्कार अभ्यास के साथ साथ सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक जॉगिंग, विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक आसन, योगनिद्रा, ध्यान और प्राणायामो का भी अभ्यास कराया गया।
सूर्यनमस्कार अभियान में सभी ने शांतिपूर्वक योगाभ्यास किया और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त किया।
सूर्यनमस्कार के अभ्यासों का शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव का लाभ उठा रहे हैं। यह कार्यक्रम आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ बलविंद्र सिंह, जिला योग समन्वयक डॉ विनोद और जिला योग विशेषज्ञ श्रीमती संगीता के नेतृत्व में किया गया।
आयुष विभाग हरियाणा एवं योग आयोग हरियाणा के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “12 जनवरी 2025 स्वामी विवेकानंद जयंती से 12 फ़रवरी 2025 स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती” तक चलाया सूर्य नमस्कार अभियान। यह अभियान स्कूलों, कालेजों और विश्वविधालय के साथ साथ विभिन्न संस्थानों और विभागों में भी किया जा रहा है। एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी एवं महर्षि दयानंद सरस्वती जी ऋषि संस्कृति के गौरवशाली व्यक्तित्व हैं।
दूसरी ओर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि स्वरुप सूर्यनमस्कार का अभ्यास कराया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
–“सूर्य नमस्कार से होगा कमाल, हरियाणा बने स्वस्थ और खुशहाल” | “ हर दिन योग, हर दिन नई शुरुआत हरियाणा में लाएं स्वर्णिम प्रभात”
अभियान को सफल बनाने के लिए पंजीकरण करें Website: www.suryanamaskarharyana.in पर।