पीजीआईएमएस रोहतक में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं कैंसर विजेता सम्मान समारोह का आयोजन
कैंसर एक गंभीर बीमारी इसके प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी : डॉ. अग्रवाल
रोहतक, 4 फरवरी। पीजीआईएमएस में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं कैंसर विजेता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीजीआई कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हमारे समाज में तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे कई कारण हैं, जिनमें से एक है हमारा जीवनशैली और खानपान। हमें अच्छे वातावरण में रहना चाहिए और ऑर्गेनिक खानपान की तरफ बढऩा चाहिए। साथ ही हमें अपने खानपान में ताजे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज यहां कैंसर से ठीक होकर आए मरीज आमजन को कैंसर के लक्षणों के प्रति जागरूक करने में एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कार्य कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने काफी दर्द झेला है और वह जनता को अच्छे से बता सकते हैं कि हमें कैंसर के लक्षणों की जल्दी से जल्दी पहचान करके उसका इलाज समय पर करवाना कितना महत्वपूर्ण है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि कैंसर से लड़ाई में सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार मरीज को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रजूर प्रयास कर रही है जिसका उदाहरण है कि अभी गत दिवस सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में बीस नए बड़े अस्पताल खोलना का प्रस्ताव रखा गया है जिससे मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। इस अवसर पर निदेशक डॉ एस के सिंघल ने कहा कि कैंसर एक महामारी की तरह फैलता जा रहा है और हम इसे तंबाकू, गुटका, धूम्रपान आदि का प्रयोग ना करके काफी हद तक रोकने में सफल हो सकते हैं जिसके लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। इस अवसर कैंसर से ठीक हो चुके लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. एस के सिंघल, डॉ. कुंदन मित्तल, डॉ. धु्रव चौधरी, डॉ. संजीव, डॉ. अलका, डॉ. अजय श्योराण, डॉ. पुष्पा दहिया, डॉ. सुशील, डॉ. संजय मारवाह, डॉ. नीलम कुमार, डॉ. वरूण अरोड़ा, डॉ. सुशील प्रमुख रूप से मौजूद रहे।