सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा के भतीजे के शादी समारोह से उनका डांस वीडियो सामने आया
दिल्ली- हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री सिरसा के पूर्व विधायक गोपाल कांडा के भतीजे के शादी समारोह में उनका डांस वीडियो सामने आया है। गोपाल कांडा अपने छोटे भाई गोबिंद कांडा के बड़े बेटे धवल कांडा की शादी के लेडीज संगीत में डांस करते नजर आए। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गानों पर डांस किया। गोपाल कांडा ने खई के पान बनारस वाला…, मैं हूं डॉन…, चली-चली इश्क हवा चली… जैसे गानों पर जमकर ठुमके लगाए। उनके साथ उनके भाई गोबिंद कांडा ने भी परफॉर्मेंस दी। इसके अलावा लेडीज संगीत समारोह में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी छड्यां-छड्यां… गाने पर प्रस्तुति दी। सिरसा से हलोपा नेता और ऐलनाबाद से भाजपा की टिकट पर उपचुनाव लड़ चुके गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा का शादी समारोह दिल्ली में चल रहा है। आज दिल्ली में ही धवल कांडा की शादी है। आपको बता दें कि धवल की शादी उत्तर प्रदेश में कानपुर के कारोबारी राजेंद्र अग्रवाल की बेटी नंदिता अग्रवाल से हो रही है। राजेंद्र अग्रवाल का हीरे की ज्वेलरी का कारोबार है।
कई दिनों से दिल्ली में है कांडा परिवार
धवल कांडा की शादी के लिए पूरा कांडा परिवार सिरसा से दिल्ली पहुंचा हुआ है। यहां कई दिन से शादी की विभिन्न रस्में निभाई जा रही हैं। इस समारोह में कांडा परिवार के करीबी लोग ही पहुंचे हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में मुख्य समारोह संपन्न होने के बाद कांडा बंधु सिरसा में भी रिसेप्शन पार्टी देंगे।
केंद्रीय मंत्रियों सहित दिग्गजों को दिया निमंत्रण
गोपाल और गोबिंद कांडा ने धवल के शादी समारोह में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर, CM नायब सैनी, भाजपा मुख्यालय दिल्ली के प्रभारी संगठन मंत्री अरुण सिंह सहित कई राजनीतिक दिग्गजों को निमंत्रण दिया है।
बताया गया है कि खुद गोबिंद कांडा और गोपाल कांडा इन दिग्गजों को निमंत्रण देने पहुंचे थे। वहीं, आज दिल्ली के आउटर में गोपाल कांडा के एक दोस्त के फार्म हाउस पर यह शादी समारोह संपन्न होने जा रहा है। इसमें कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।