सोनीपत में पांच इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने के साथ ही यात्रियों को 31 जनवरी तक मुफ्त सफर की दी सौगात
![](https://khabarabtak.in/wp-content/uploads/2025/01/4555756C-44BB-446F-9417-B4902AE39D55.jpeg)
सोनीपत :-सोनीपत रोडवेज डिपो में शामिल की गई पांच इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने के साथ ही यात्रियों को 31 जनवरी तक मुफ्त सफर की सौगात दी गई है। सोमवार को यात्रियों ने लो-फ्लोर की ई-बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाया और सरकार की तरफ से दिए गए तोहफे की प्रशंसा की।
रोडवेज अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बस अड्डे से दो बसों को बहालगढ़ तो तीन बसों को कुंडली बॉर्डर तक चलाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के ई-बसों का विधिवत उद्घाटन किया, जिसके बाद बसों को सड़कों पर उतार दिया गया। सोमवार को ई-बसों में यात्रियों ने निशुल्क सफर का लाभ उठाया। ई-बसों का परिचालन मुरथल स्थित चालक प्रशिक्षण केंद्र से सुबह 6:02 बजे से किया गया। यह बसें मुरथल से चलकर दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महाराजा अग्रसेन चौक, सेक्टर-14, मुरथल अड्डा होते हुए बस अड्डा पहुंची। यहां से सुबह 6:32 बजे बस को कुंडली बॉर्डर वाया बहालगढ़ के लिए रवाना किया गया। रास्ते में बनाए गए 24 स्टॉप पर ठहराव करती हुई बस सुबह 7:34 बजे कुंडली बॉर्डर पर पहुंची। जहां दस मिनट के ठहराव के बाद वापस सोनीपत के लिए चली। दोपहर दो बजे तक हर 20 मिनट बाद ई-बसों का परिचालन किया गया। उसके बाद दूसरी शिफ्ट शुरू हुई।