Breaking NewsDelhiPatriotismReligionSocial

‘सोशल बांडिंग’ की अनूठी मिसाल पेश की बीपीएमएस ने, अनेक संकल्प लिए,

वार्षिक आयोजन 'वनभोज' में साकार दिखा देशभक्ति के साथ समाज सेवा का जज्बा 

कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिताएं, उमड़े प्रतिभागी

मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों की स्वास्थ्य जांच

नई दिल्ली। रविवार 26 जनवरी का दिन, स्थान-श्री गोपीनाथ फार्म, करनाल बाइपास-नई दिल्ली, माहौल-चहुं ओर गणतंत्र दिवस का जोश और जज्बा, एक बड़ी जनसभा का अहसास कराती उपस्थिति, हर एक के चेहरे पर ‘सोशल बांडिंग’ की नई परिभाषा लिखने की ललक, एक तरफ मेडिकल कैंप में भीड़ उमड़ती दिख रही थी, दूसरी तरफ गो पूजा और गायत्री मंत्रजाप व यज्ञ, कहीं युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते विशिष्ट अतिथि, कहीं गौरी सम्मान। यह दृश्य रहा भिवानी परिवार मैत्री संघ के 11 वें वार्षिक परिवार मिलन कार्यक्रम ‘वनभोज’ का।

ख्याति प्राप्त वक्ता एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन के नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों व सनातन मूल्यों को समर्पित भिवानी परिवार मैत्री संघ के इस आयोजन ने ऐसी नजीर पेश की जो अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरक होने के साथ-साथ रोल माडल भी साबित होगी।

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक जागरूकता, नारी सशक्तिकरण, लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के साथ राष्ट्र हित ही सर्वोपरि, सनातन मूल्य ही सर्वश्रेष्ठ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में बढ़ चढ़कर सहयोग देने के संकल्प लिए गए।

परिवार मिलन समारोह बना मिशन

भिवानी परिवार मैत्री संघ के सदस्यों व आमंत्रित अतिथियों का परिवार मिलन समारोह एक ऐसे मिशन में परिवर्तित हो गया जो देश भक्ति, सनातन शक्ति, नारी शक्ति का संगम बन कर समाज के हर वर्ग को एक नई दिशा दिखा रहा था।

लाला गोपीनाथ, श्रीमती सावित्री देवी और दीपक गोयल की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गो- गीता-गंगा-गौरी-गायत्री की थीम लेकर तिरंगारोहण के साथ हुई। फिर विशिष्ट अतिथि बगड़िया परिवार व अन्य ने गोपूजन किया।

गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें पवन बंसल मुख्य यजमान बने।

सैनिक बैंड की धुन पर शहीदों को पुष्पांजलि

इसके बाद विशिष्ट अतिथि नवल किशोर गोयल, स्टोनेक्स कंपनी के स्वामी बजरंग लाल अग्रवाल, आलोक सिंघल व अन्य गणमान्य अतिथियों ने सैनिक बैंड की धुन पर युद्ध स्मारक की अनुकृति पर पुष्पांजलि अर्पित की।

भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) की विभिन्न समितियों ने स्टाल लगाकर आगंतुकों का ध्यान खींचा और विभिन्न प्रयोजनों एवं सरोकारों से परिचित करवाया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मेगा हेल्थ कैंप

कृष्ण कुमार गुप्ता की स्मृति में बीपीएमएस डाक्टर्स राउंड टेबल द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कार्डियोलॉजी एवं शिशु रोग विशेषज्ञों के साथ अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने प्रिवेंटिव आंकोलॉजी(आरजीसीआईआरसी), मैमोग्राफी, न्यूट्रीशन एवं ओबेसिटी, लिवर स्कैन(आईएलबीएस), बीपी, शुगर, वजन एवं हड्डी जांच की। रक्तदान शिविर का भी व्यापक पैमाने पर आयोजन हुआ।

इस शिविर की कामयाबी इसी तथ्य से साबित हो जाती है कि मेगा कैंप में 175 रजिस्ट्रेशन हुए। 12 लोगों का पीएपी स्मियर टेस्ट हुआ, 35 का सीबीई टेस्ट और 20 का मेमोग्राम हुआ। मेडिकल कैंप में 132 लोगों का पीएसए टेस्ट हुआ। ब्लड डोनेशन कैंप में 47 लोगों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करके अपना सामाजिक व मानवीय दायित्व पूरा किया। बीपीएमएस की इकाई

गूंज ने घरों के पुराने कपड़े, ई-वेस्ट व अन्य घरेलू सामान जरूरतमंदों तक पहुंचाने में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

विशिष्ट अतिथियों की प्रभावशाली भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आयोजनों में बीपीएम एस व विशिष्ट अतिथियों की भागीदारी बेहद प्रभावशाली रही। सनातन विधान व अपना संविधान भी वनभोज 11.0 आयोजन की थीम का हिस्सा था।

इस दौरान सनातन पर प्रश्न प्रतियोगिता, संगीतमय ग्रुप इवेंट, अंताक्षरी, लकी ड्रा, फिल्मी गीतों पर अभिनय स्पर्धा एवं तंबोला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थितों का उत्साह व सहभागिता देखते ही बनती थी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संगीत कार्यक्रमों में युवा वर्ग ने सबसे अधिक इनाम बटोरे।

कार्यक्रम का प्रभावशाली रूप से संचालन बीपीएम एस के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद शर्मा ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथियों का बीपीएमएस के अध्यक्ष राजेश चेतन एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। गौरी सम्मान के तहत बीपीएमएस के विभिन्न कार्यक्रमों, अभियानों में भाग लेकर उल्लेखनीय सहयोग देने वाली नारी शक्तियों, डा. इंदु अग्रवाल, सुमन जैन, ईशा गोयल, मीना जैन व शिवानी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

रियल एस्टेट का प्रोजेक्ट

रियल एस्टेट कंपनी ए-वन ग्रुप के चेयरमैन राजेश जैन ने भी आयोजन परिसर में स्टाल लगाकर गुरुग्राम के सेक्टर 48 में अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी और 3 बीएचके व 4 बीएचके फ्लैट खरीदने के लिए आकर्षक पेशकश की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान बीपीएमएस के नए सदस्यों का अभिनंदन भी किया गया।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button