Breaking NewsGameGohana

प्रदीप सांगवान ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलने पर हाकी कोच संदीप सांगवान को किया सम्मानित

गोहाना : गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांव नूरणखेङा निवासी हाकी कोच संदीप सांगवान को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलने की खुशी में गांव नूरणखेङा के गर्लज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रदीप सांगवान ने हाकी कोच संदीप सांगवान को सम्मान सूचक गदा एवं शॉल से सम्मानित किया। अपने संबोधन में प्रदीप सांगवान ने कहा कि खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव हैं।संदीप को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिलने के पीछे उनकी अथक मेहनत है। इन्होने गांव नूरणखेङा के साथ-साथ प्रदेश व राष्ट्र का भी नाम ऊंचा किया है। ग्रामीणों द्वारा सम्मानित करने के बाद द्रोणाचार्य अवॉर्डी संदीप सांगवान ने सभी ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। संदीप ने युवाओं को आह्वान किया कि खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेकर अपने गांव, प्रदेश और राष्ट्र का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को सरकार करोड़ों रुपए की सम्मान राशि के साथ-साथ उचित नौकरी भी दे रही है। इस मौके पर रिटायर्ड एस डी एम वीरेंद्र सांगवान, प्रिंसिपल राजेश रोहिल्ला, हरदीप सांगवान, बूटाना बाराह प्रधान कुलदीप सांगवान, कंवल सिंह सांगवान, अजीत सांगवान, पूर्व सरपंच अनिल व रामचन्द्र सांगवान, पूर्व बाराह प्रधान आजाद सांगवान, डॉ.महेन्द्र सांगवान, संदीप सांगवान, भाजपा नेता सुरेन्द्र नंबरदार, डॉ. राममेहर राठी, जितेन्द्र शर्मा, सूरत सिंह, राजेश शर्मा, जसबीर के अलावा नूरनखेड़ा व आस-पास के गांव से गणमान्य मौजूद रहे ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button