मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार

अनिल जिंदल, गोहाना :-जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अंकित पुत्र सज्जन निवासी गाँधी नगर, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 07 जनवरी 2025 को नरेन्द्र पुत्र आनंद निवासी बलराज नगर, गोहाना जिला सोनीपत नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि दिनांक 30.12.2024 को मैने अपनी मोटरसाईकिल स्प्लेंडर अपने घर के बाहर खडी कर दी थी जो मैने अगले दिन सुबह उठकर देखा तो मेरी मोटरसाईकिल वहा पर नहीं मिली। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
जिले के थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नसीब ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अंकित पुत्र सज्जन निवासी गाँधी नगर, गोहाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई हैl गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।