Breaking NewsEducationPoliticsRohtakबीजेपी

लाल हिन्दू महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित

मतदाता बिना किसी भेदभाव के तथा सोच समझकर हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : धीरेन्द्र खडग़टा

रोहतक, 25 जनवरी। श्री लाल नाथ हिन्दु कालेज में शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपायुक्त ने कहा कि चुनाव में एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण होता है। सभी मतदाता बिना किसी भेदभाव के तथा सोच समझकर हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हिस्सा लेने से लोकतंत्र मजबूत होता है। भारत विश्व का सबसे बड़ा एवं परिपक्कव लोकतंत्र है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में चुनाव प्रक्रियाओं में निरंतर बदलाव किए गए है ताकि और ज्यादा पारदर्शिता लाई जा सके। वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से करवाए जा रहे मतदान के परिणामस्वरूप चुनाव के नतीजे मात्र कुछ घंटों में घोषित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे विकसित राष्ट्र में मतदान का परिणाम घोषित करने में काफी समय लगता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता को बार-बार साबित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुई। साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर अंकित कुमार, सुदर्शन धींगड़ा, राजेश सहगल, डॉ. अनिल तनेजा, डॉ. अंजू, डॉ. रश्मी छाबड़ा, डॉ. सन्नी कपूर, डॉ. हरदीप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button