Breaking NewsPoliticsRohtakबीजेपी

विकास एवं पचांयत मंत्री ने हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि की शिरक्त, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को विकसित कर दिया मान सम्मान : कृष्ण लाल पंवार

रोहतक :-25 जनवरी :  जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भारतीय संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में देशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि जन-जन तक संविधान के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान निर्माण समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को मान-सम्मान देने के लिए इनसे जुड़े पांच स्थानों को विकसित किया है। साथ ही उन्होंने हरियाणा से संविधान सभा के सात सदस्यों स्वर्गीय कैप्टन रंजीत सिंह, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय पंडित ठाकुरदास भार्गव, स्वर्गीय राव बहादुर चौधरी सूरजमल, स्वतंत्रता सेनानी स्व. पंडित श्रीराम शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मास्टर नंद लाल, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चौ. रणबीर सिंह हुड्डा व स्वर्गीय देशबंधु गुप्ता श्री रतीराम गुप्ता को नमन करते हुए कहा कि इन सदस्यों ने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम सभी को इनका पूरा मान-सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी देश बिना संविधान के नहीं चल सकता। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर 1949 के दिन देश की संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था। यही वह दिन था जब संविधान बनकर तैयार हुआ। इस अवसर पर भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया तथा संविधान पर आधारित लघु फिल्म दिखाई गई। साथ ही पंचायत मंत्री ने भारतीय संविधान पर आधारित आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, रमेश भाटिया, सत्यप्रकाश बिसला, सुरेश किराड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button