Breaking NewsPanipatपुलिस प्रशासन

महिला का गुम हुआ 10 लाख के आभूषणों से भरा पर्स लौटा कर पानीपत पुलिस ने चेहरे पर लौटाई मुस्कान, बोली थैक्यू पानीपत पुलिस

पानीपत : पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस ने महिला का गुम हुआ सोने के आभूषणों से भरा पर्स ढूंढकर सौपा तो महिला के चेहरे पर मुस्कान छा गई। पुलिस द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की मिसाल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

अंसल निवासी महिला रूबिका अपनी बेटी प्रियांशी के साथ विगत 15 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे हैड बैग लेकर स्कूटी पर सैक्टर 13/17 से अंसल स्थित घर लौट रही थी। हैड बैग में सोने का एक लॉकेक सैट, दो इयररिंग, हाथों के दो कड़े, दो अंगुठी व 300 रूपए नगद व बैंक के लॉकर ओर घर की अलमारी की चाबी थी। जो हैड बैग रास्ते में कही गिर गया। महिला के पति रविंद्र ने थाना सेक्टर 13/17 में पहुंकर पुलिस को पत्नी के साथ हुई आपबीती सुनाई। पुलिस ने थाना सेक्टर 13/17 में उक्त गुमशुदा सामान की रपट दर्ज कर फोरी तौर पर तलाश शुरू की।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप की टीम को 21 जनवरी मंगलवार को सूचना मिली की पलहेडी गांव में दो युवकों को रास्ते से कही सोने के आभूषण मिले है। और उनके मन में कुछ खोट आ गया है। पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर गांव के सरपंच के सामने दोनों युवकों से इस बारे बातचित की। उन्होंने बताया उनको एक हैड बैग अंसल में सड़क किनारे पड़ा मिला था। जिसमें सोने आभूषण, नगदी व अन्य कुछ सामान था। उनके मन में इसको लेकर कुछ लालच भी आ गया था। जिसके चलते उन्होंने किसी को बताया भी नही था। दोनों युवकों ने गुमशुदा आभूषण का पर्स पुलिस को सौपा। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने थाना सेक्टर 13/17 से जानकारी जुटाई तो वहा पर्स के गुम होने बारे रपट दर्ज होनी पाई गई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने महिला रूबिका और बेटी प्रियांसी को उक्त सारा सामान पहचान कराकर सौप दिया।

रूबिका और प्रियांसी ने बताया कि आभूषण गुम होने पर वे बहुत परेशान हो गई थी। उन्होंने जिनकी काफी तलाश भी की लेकिन कही नही मिले। जिसके चलते उनको चिंता भी हो रही थी। उन्होंने पानीपत पुलिस को ह्रदय की गहराईयों से धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह से पानीपत पुलिस ने व्यक्तिगत रूचि लेकर उनके गुम हुए गहने बरामद किये है। पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है। वे इसके लिए जिला पुलिस की बार बार आभारी है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button