Breaking NewsPoliticsRohtakबीजेपी

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जसिया में 114 व समचाना में 62 प्लॉट का निकाला गया ड्रॉ

अलॉट किए गए प्लॉटों के लाभार्थियों की सूची को सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा प्रदर्शित

राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा बोले, केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं की लागू

रोहतक :-24 जनवरी : मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत जसिया व समचाना गांवों में लाभार्थियों के प्लॉट ड्रॉ के माध्यम से निकाले गए। जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में प्लाट ड्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। ड्रॉ के दौरान जसिया गांव के 114 लाभार्थियों तथा समचाना गांव के 62 लाभार्थियों के प्लॉट के ड्रॉ निकाले गए। सांसद जांगडा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2026 तक पक्के घर से वंचित हर पात्र व्यक्ति को मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि शामलात भूमि उपलब्ध न होने वाले गांव के लाभार्थियों को प्लॉट खरीदने के लिए एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। योजना के तहत प्रथम चरण में जसिया, समचाना एवं बैंसी गांवों में पात्र व्यक्तियों को प्लॉट देने का निर्णय लिया गया। बैंसी गांव की भूमि से राष्ट्रीय राजमार्ग निकाला गया है। इस गांव में उपलब्ध शामलात भूमि स्पष्ट होने के बाद लाभार्थियों को प्लॉट दिए जाएंगे। जसिया तथा समचाना गांवों में प्रथम चरण में लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट दिए जा रहे है।उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों विशेषकर बेटियों को उच्च शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य देने के साथ-साथ उन्हें आगे बढऩे के अवसर दें।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

इस अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जसिया गांव में परिवार पहचान पत्र की सत्यापित आय के आधार पर 620 लाभार्थियों की पहचान की गई है, जिनमें से आज 114 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए है। इसी प्रकार समचाना गांव में 501 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिनमें से 62 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम प्लॉट अलॉट किए गए है। जसिया गांव में 16 विधवाओं, 41 अनुसूचित जाति तथा 57 अन्य वर्ग के लाभार्थियों को प्लॉट अलॉट किए गए। समचाना गांव में 21 विधवाओं तथा 41 अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट अलॉट किए गए।

अलॉट किए गए प्लॉटों के लाभार्थियों की सूची को सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा प्रदर्शित : नरेंद्र कुमार

अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने बताया कि जसिया व समचाना गांवों में ड्रॉ के माध्यम से अलॉट किए गए प्लॉट के लाभार्थियों की सूची को ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय इत्यादि में चस्पा किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को योजना के तहत दोनों गांवों में अलॉट किए गए प्लॉट के लाभार्थियों के बारे में कोई आपत्ति है तो वे उपरोक्त कार्यालयों में सात दिन में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते है। यदि किसी लाभार्थी के बारे में कोई आपत्ति प्राप्त होती है तो जिला प्रशासन द्वारा उसकी जांच करवाई जाएगी।

समारोह में यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला परिषद की चेयरपर्सन मंंजू हुड्डा, सांपला के उपमंडलाधीश सुभाष चंद्र जून, भाजपा की प्रदेश सचिव रेनू डाबला, एडवोकेट अंकुश, सुमिता भाटिया जांगड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थी

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button