‘ नेताजी : साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का सम्मान हैं ‘- अश्विनी कुमार

गोहाना : 23 जनवरी : अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर गोहाना में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर हरियाणा योग- आयोग विभाग की ओर से आयुष विभाग द्वारा सूर्य नमस्कार कराया गया। विभाग से डॉक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि हरियाणा योग आयोग की ओर से 12 जनवरी से 12 फरवरी तक 75 लाख सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम चल रहा है। इसका मूल उद्देश्य सभी को योग के विषय में जागरूक कर इसके महत्व से अवगत कराना है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा घोषित पराक्रम दिवस पर शिक्षकों और बच्चों ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका पावन स्मरण किया। कक्षा 9 की छात्रा अंशिका ने उत्कृष्टता से वीर रस की कविता का गायन किया। छात्रा श्रेया और प्रियांशी ने नेताजी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 जनवरी 1897 को सुभाष चंद्र बोस का जन्म उड़ीसा के कटक में हुआ। उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन कर भारत के स्वाधीनता संग्राम में अहम भूमिका निभाई।
प्रिंसीपल अश्विनी कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जयंती को ‘पराक्रम दिवस ‘के रूप में मनाने का 2021 में प्रावधान आरंभ किया था, जिसे हर वर्ष एक थीम दी जाती है। इस आधार पर इस वर्ष की थीम ‘नेताजी: साहस, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति का सम्मान है’, रखी गई है। नेताजी ने हमेशा साहस और दृढ़ संकल्प से देशभक्ति को निभाया । उन्हीं से हमें भी प्रेरणा लेकर अपने कार्यों को दृढ़ संकल्प के साथ पूर्ण करने का स्वभाव बनाना चाहिए, तभी हम अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ मनोज शर्मा, डॉक्टर बलविंदर सिंह (DOE), योग विशेषज्ञ संगीता, कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद, सहयोगी डाक्टर रजनेश एवं उनके समूह के अन्य सदस्यों के साथ विद्यालय के सभी आचार्य भैया-बहन उपस्थित रहे।