सोनीपत में 65 संविदा पंप ऑपरेटर्स ने वेतन की मांग को लेकर शुरू की हड़ताल
12 बूस्टिंग स्टेशन व 70 ट्यूबवेल दिनभर बंद रहे। पानी आपूर्ति ठप होने के कारण करीब डेढ़ लाख लोगों को परेशानी हुई।

सोनीपत :-65 संविदा पंप ऑपरेटर्स ने वेतन की मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल शुरू कर दी। इसके चलते 12 बूस्टिंग स्टेशन व 70 ट्यूबवेल दिनभर बंद रहे। पानी आपूर्ति ठप होने के कारण करीब डेढ़ लाख लोगों को परेशानी हुई।
संविदा कर्मियों ने निगम कार्यालय में धरना दिया और चेतावनी दी कि जब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रखेंगे।
शहर के पूर्वी क्षेत्र में गांव जाजल स्थित रेनीवेल से रोजाना 14 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। पंप ऑपरेटर जोगेंद्र सिंह, महेंद्र, विनोद कुमार, ऋषि राज, सूरज कुमार ने बताया कि ठेकेदार की ओर से उन्हें समय पर वेतन के अलावा ईपीएफ व ईएसआई का लाभ नहीं दिया जा रहा है। अक्तूबर 2024 में पानी आपूर्ति करने का टेंडर खत्म हो गया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने नया टेंडर लगाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। इस बारे में निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा। तीन माह से वेतन रुका हुआ है। वेतन जारी न होने के चलते उन्हें मजबूरन हड़ताल शुरू करनी पड़ी।
न्यू ब्रह्म कालोनी समेत किसी कॉलोनी में नहीं पहुंचा पानी
पंप ऑपरेटर्स की हड़ताल की चलते सोमवार को रेनीवेल परियोजना (ट्यूबवेल लगाकर पानी की आपूर्ति) से पानी की आपूर्ति ठप रही है। नगर निगम के पूर्वी क्षेत्र की किसी भी कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचा। जिससे चलते अधिकतर घरों में पानी की किल्लत हो गई। क्षेत्र के लोग निगम अधिकारियों व संबंधित पार्षदों को कॉल कर पानी आपूर्ति की मांग करते रहे, लेकिन अधिकारी उन्हें जल्द समस्या का समाधान कराने का महज आश्वासन ही देते रहे।
कार्यकारी अभियंता ने एक माह का वेतन दिलाने का दिया आश्वासन
धरनास्थल पर संविदा पंप ऑपरेटर्स को जिला पार्षद संजय बड़वासनी, निगम पार्षद हरिप्रकाश सैनी, मुकेश सैनी व पार्षद प्रतिनिधि संजीव वलेचा ने समर्थन दिया। धरने पर कर्मियों के बीच कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग पहुंचे और कर्मियों को एक माह का वेतन दिलाने का आश्वासन दिया। जिस पर कर्मियों ने बकाया पूरा वेतन देने की मांग करते हुए हड़ताल जारी रखने की चेतावनी की। हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेश महासचिव आरके नागर ने पंप ऑपरेटर्स की मांग को जायज बताया।
अक्तूबर 2024 में पूर्वी क्षेत्र में पानी आपूर्ति का टेंडर खत्म हो गया था। वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में प्रस्ताव रखकर नया टेंडर लगाया जाएगा। पंप ऑपरेटरों को मनाने की कोशिश की जा रही है। जल्द उनकी समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
– विशाल गर्ग, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम