AdministrationBreaking NewsPanipat

पानीपत के जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन

होटल व रेहडी संचालकों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का गैर कानूनी तरीके से दुरूपयोग करने की शिकायत, तत्काल कार्यवाई के निर्देश

पानीपत:- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह पूरी तरह से जनता को समर्पित है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में इसका असर साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है। सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को जिस तरह से उनके मार्गदर्शन में धरातल पर लागू किया जा रहा है उससे आम जन की नजर में सरकार की छवि और बेहतर हुई है। जिला सचिवालय के सभागार में सोमवार को जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि अधिकारियों को जनता समाधान शिविर में अपने प्रतिभा और कौशल का परिचय समस्याओं के समाधान में दिखाना चाहिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि समाधान शिविर में समस्याओं का जिस तरह से अधिकारी समाधान कर रहे है उससे शिविर में समस्याएं लेकर पहुंच रहा आमजन प्रशासन की कार्यशैली से पूरी तरह से प्रभावित है। अधिकारियों के प्रयास से जिस तरह से समस्याओं के समाधान में तत्परता से कार्य किया जा रहा है उससे समस्या लेकर पहुंच रहे शिकायतकर्ता संतुष्ट है।

पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिहं ने समाधान शिविर में विभाग से संबंधित पहुंची समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि ईमानदारी व निष्ठा से अगर कार्य किया जाएं तो उसके परिणाम निश्चित रूप से बेहतर होते है। यह समाधान शिविर में दिखाई देना चाहिए। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हीं के माध्यम से समाधान शिविर में समस्या का समाधान होना है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जांच पड़ताल कर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

नगराधीश टीनू पोसवाल ने कहा कि किसी भी अधिकारी की टेबल पर समाधान शिविर से संबंधित समस्या बगैर समाधान के नहीं दिखाई दे। यह अधिकारियों को सुनिश्चित करना चाहिए। समाधान शिविर में अधिकारी और रूचि ले व उसका समाधान कम से कम समय में हो तभी जाकर समाधान शिविर यथार्थ रूप में सफल माने जाएंगे।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

समाधान शिविर में प्रार्थी बलबीर वासी नारा ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी उम्र 82 वर्ष हो चुकी है। मेरे गांव में भूरा वाला तालाब है जिसकी चार दिवारी नहीं है। यह तालाब मेरे घर से मात्र 5 मीटर की दूरी पर है। तालाब में हमेशा बच्चे के ढूबने का खतरा बना रहता है। इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से प्रार्थना कर चुका हूं। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

शिकायतकर्ता यशपाल ने प्रशासन से शिकायत की कि होटल व रेडी संचालकों द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का गैर कानूनी तरीके से दुरूपयोग करने की शिकायत की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने खादय एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता डॉ. प्रेम शेरावत ने शिव पुरी पार्क 13-17 में नई लाइट व झूले लगाने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि 2 साल से लाइट बंद पड़ी है और पार्क में कोई झूला नहीं है। बच्चों को इन झूलों की कमी महसूस होती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सीएमसी को इस पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लौकेंद्र सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, सीएमओ जंयत आहुजा, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, एलडीएम राजकुमार, डीडीपीओ मनिष मलिक, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, डीएफएससी नीतू, वेयर हाऊस मैनेजर मधु, जिला आयुष अधिकारी डॉ.संजय राजपाल, एसडीओ पशु पालन विभाग श्री भगवान, पशु चिकित्सक अशोक लोहान, पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा, जोगेन्द्र सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button