छोटे कद के बड़े हृदय वाले महान राजनेता थे लाल बहादुर शास्त्री : बलजीत डांगी

गोहाना :11 जनवरी : गोहाना के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंसान फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष बलजीत डांगी ने कहा शास्त्री जी छोटे कद के थे लेकिन भारत के महान राजनेता थे | वे अपने बड़े फैसलों और उच्च विचारों के लिए याद किए जाते हैं | वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे उनका जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था | तत्कालीन समय में अनाज की कमी के कारण देश के हर व्यक्ति का उन्होंने एक दिन का व्रत रखवा कर बहुत बड़ा कार्य किया था | श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्षता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश सेतिया ने की उन्होंने कहां शास्त्री जी ने जीवन भर आम आदमी के हितों की वकालत की उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और बाद में जवाहरलाल नेहरू के बाद देश के प्रधानमंत्री बने | आजाद सिंह दांगी ने कहा शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ जैसे नारे दिए उनका निधन 11 जनवरी 1966 को ताशकंद में हुआ था | इस मौके पर धूलाराम, सतबीर पोडिया, मास्टर रमेश मेहता, हरभगवान चोपड़ा, भाग सिंह फौजी, रोहतास अहलावत, राजेंद्र पांचाल, राजेश बाजवान, मदनलाल अत्री, सुरेश पवार, जय भगवान डांगी तथा अनूप फौजी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे |