चिड़ाना गांव में जल्द शुरू होगी शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी
गोहाना : 12 जनवरी : राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांव चिड़ाना में सरपंच संदीप लठवाल ने बैठक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि ‘दैनिक लंगर रोटीबैंक कपड़ा बैंक, बस-स्टैंड, गोहाना’ के संचालक, ‘सज्जन सेवा संघ’ और ‘शहीद भगत सिंह ब्रिगेड गोहाना’ के अध्यक्ष मास्टर राजेश लठवाल रहे। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य-अतिथि ने गांव में युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए लाइब्रेरी खोलने पर जोर दिया। इस पर सरपंच साहब ने तुरंत अमल करते हुए लाइब्रेरी कमेटी बनानी शुरू कर दी और वहीं पर 45 ग्रामीणों ने स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण की। मास्टर राजेश लठवाल ने गांव में शुरू होने वाली लाइब्रेरी के लिए अपने निजी पुस्तकालय से सैकड़ो पुस्तकें समेत लकड़ी की अलमारी भी दान की। सरपंच साहब के अनुसार अगले महीने फरवरी में ही प्रजापत चौपाल, शामडी रोड, चिड़ाना में ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी’ शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद गांव में पंचायती जमीन पर उक्त लाइब्रेरी के लिए नई बिल्डिंग बनाई जाएगी तथा बाद में यह वहां शिफ्ट हो जाएगी। यह फैसला लेने पर मुख्य-अतिथि मास्टर राजेश लठवाल ने इसका आजीवन सदस्य बनने की इच्छा व्यक्त की।
गांव में ‘शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी चिड़ाना’ की जल्दी शुरुआत होने की बात सुनकर गांव के बुजुर्ग बहुत खुश हुए। उन्होंने एक सुर में इसे गांव के विकास और जनहित में लिया गया सही निर्णय बताया। गांव में लाइब्रेरी की सुविधा होने पर उनके बच्चों को इसके लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा और उनका भविष्य उज्जवल होगा। मौके पर महेंद्र चिड़ाना, डॉक्टर सुभाष जोगी, मास्टर पूरन सिंह, सुरेंद्र भौरिया, चांद प्रजापत, हितेश शर्मा, टेलर रामरतन चहल, मास्टर रवि कुमार, फूल सिंह लठवाल, अमित लठवाल, डॉक्टर अनिल जोगी, अनिल लठवाल, अश्विन चहल इत्यादि उपस्थित रहे।