मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की
चंडीगढ़ :-11 जनवरी : मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्त और जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि आम जनता से जुड़े कार्यों में अधिकारी विशेष ध्यान देकर तीव्रता दिखाएँ और समयबद्ध तरीक़े से आम जनता से जुड़े कार्य पूरा करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसंपर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा जनता से संवाद स्थापित करें, कार्यालय के अतिरिक्त कैंप ऑफिस और रात्रि ठहराव के दौरान जनता से अवश्य मिलें और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आ रही समस्याओं का तुरंत निवारण सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, यही सरकार का ध्येय है और इसके लिए यदि नीतिगत फैसले भी लेने पड़े तो उसके लिए भी सरकार पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक में दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए चक्कर न काटने पड़े, इसी उद्देश्य के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने समाधान शिविरों में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय के ध्येय पर चलते हुए वे पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुँचाएँ। बैठक में मुख्य सचिव श्री विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।