पेंशनधारकों को अपने दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत

सोनीपत : 9 जनवरी : रेलवे रोड स्थित नगर निगम कार्यालय में पेंशनधारकों को अपने दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। एक साथ पांच वार्डों के पेंशनधारकों के लिए शिविर लगाने से कई पेंशनधारक दस्तावेजों की जांच से वंचित रह रहे हैं।
वीरवार को तीसरे दिन शिविर में वार्ड 11 से 15 तक के करीब 1600 पेंशनधारक दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए पहुंचे। 100 से ज्यादा लोगों को टोकन नहीं मिला, जबकि 500 इंतजार कर वापस लौट गए।
टीम सुबह 11 बजे नगर निगम कार्यालय में पहुंची। यहां कुछ पेंशन धारक टोकन नहीं मिलने पर इधर-उधर भटकते नजर आए। काफी पेंशनधारक टोकन लेकर कुर्सियों पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वीरवार को 1500 को टोकन मिला तो 100 वंचित रह गए। टोकन धारकों को नागरिक सुविधा केंद्र के अंदर बुलाकर दस्तावेजों की जांच की गई। टोकन न मिलने वाले पेंशनधारक अधिकारियों से टोकन देने की गुहार लगाते रहे। शिविर में नगर निगम के लेखा अधिकारी सुनील हुड्डा व क्षेत्रीय कर अधिकारी राजेंद्र चुघ ने टोकन अनुसार पेंशनधारकों को बुलाया।
अधिकारियों ने दोपहर 12:30 बजे तक 258 और शाम 4:47 बजे तक 800 पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच की। देर शाम तक एक हजार के कागजात जांचे गए। इस बीच कई पेंशनधारक टोकन मिलने के बावजूद इंतजार कर वापस लौट गए। अब शेष की शुक्रवार सुबह जांच की जाएगी। प्रशासन की ओर से पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच कर 13 जनवरी को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है। उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार भी शिविर का दौरा कर सभी पेंशनधारकों के दस्तावेजों की जांच करवाने का आश्वासन दे चुके हैं।
यह बोले पेंशनधारक :
पेंशन संबंधी दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। सुबह 8 बजे नगर निगम कार्यालय में पहुंची तो टोकन नहीं मिला।
मीना, कबीरपुर
विधवा पेंशन के लिए दस्तावेजों की जांच करवानी है। पहले वार्ड में लगाए गए शिविर में नंबर नहीं आया। अब तीन दिन से नगर निगम कार्यालय के धक्के खा रहे हैं।
कृष्णा, श्याम नगर
सुबह 10 बजे बुढ़ापा पेंशन के लिए दस्तावेज लेकर शिविर में पहुंचा तो अधिकारी बोलें टोकन खत्म हो गए। कई लोगों को मेरे सामने जेब से निकालकर टोकन दिए गए। दो घंटे से टोकन मिलने का इंतजार कर रहा हूँ |