बस अड्डे में अब परिचालकों की कमी से नहीं थमेगा बसों का पहिया

सोनीपत : बस अड्डे में अब परिचालकों की कमी से नहीं थमेगा बसों का पहिया |
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती किए गए परिचालकों में 26 ने सोनीपत डिपो में नियुक्ति ली है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी परिचालकों को रूट अलॉट कर दिए जाएंगे।
जिससे बसों का संचालन करना आसान होगा, जिसका फायदा विभाग के साथ यात्रियों को भी मिलेगा। सोनीपत बस अड्डे में रोडवेज बसों के साथ किलोमीटर योजना के तहत शामिल की गई बसों का भी परिचालन किया जाता है। नियमानुसार किलोमीटर योजना के तहत चलने वाली बसों में चालक प्राइवेट होता है, लेकिन परिचालक रोडवेज विभाग को उपलब्ध करवाना होता है। ऐसे में रोडवेज विभाग के पास लंबे समय से परिचालकों की कमी बनी हुई थी। परिचालकों की कमी के चलते अक्सर बसें डिपो में ही खड़ी रहती है। इससे न सिर्फ डिपो को नुकसान होता है, बल्कि यात्रियों की भी मुश्किलें बढ़ जाती थी। नए परिचालकों की भर्ती होने से इन समस्याओं को दूर किया जा सकेगा।
चालकों की भी खल रही कमी
सोनीपत बस डिपो में चालकों की भी कमी बनी हुई है। 92 बसों के लिए डिपो में करीब 120 चालक मौजूद हैं। इनमें कुछ चालक छुट्टी पर रहते हैं। इसका बस संचालन पर असर पड़ता है। रोडवेज कर्मचारी यूनियन लगातार डिपो में नए चालकों की नियुक्ति करने की मांग कर रही हैं।