किसानों को मिली राहत, 1275 टन यूरिया का लगा रैक
सोनीपत :-हरियाणा: नए साल की शुरुआत पर रेलवे स्टेशन परिसर में 1275 मीट्रिक टन यूरिया खाद का बड़ा रैक पहुंचा। कृषि अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी। आपको बता दे यह खाद कोटा राजस्थान से 21 रेल डिब्बों में भरकर लाई गई है। जल्द ही इसे जिले के विभिन्न खाद विक्रेताओं को वितरित किया जाएगा। ताकि किसान अपने नजदीकी केंद्रों से खाद आसानी से प्राप्त कर सकें।
कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि सोनीपत जिले में यूरिया खाद का पर्याप्त स्टॉक है। उन्होंने बताया कि इस साल जिले में लगभग 1.45 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की बिजाई की गई है। जबकि 5 से 7 हजार हेक्टेयर भूमि पर सरसों की खेती की गई है। हर वर्ष दिसंबर माह में यूरिया खाद की मांग बढ़ जाती है। रबी सीजन में सोनीपत जिले में लगभग 62 हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। 17 दिसंबर 2024 को 1266 मीट्रिक टन यूरिया खाद की आपूर्ति के बाद जिले में 50 हजार मीट्रिक टन से अधिक खाद का भंडारण हो चुका है।