AdministrationBreaking NewsPatriotismSocialSonipat
सोनीपत में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, उपायुक्त ने ली बैठक
सोनीपत :-4 जनवरी : सोनीपत के गोहाना रोड स्थित पुलिस लाइन में 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होगा। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि समारोह को गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। शुक्रवार को लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएं। इसके चयन के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। परेड में एनसीसी, एनएसएस और स्काउट की टुकड़ियों को शामिल करने के निर्देश भी दिए गए।



