मादक पदार्थ तस्करी की वारदात मे संलिप्त दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर

गोहाना :-4 जनवरी : जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना मे संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनय पुत्र बलवान निवासी खरक रामजी जिला जींद का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत 17 दिसम्बर 2024 को थाना सदर गोहाना में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सुमित अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पड़ताल जुराईंम करते हुए लाठ जौली चौक गोहाना पर मौजूद था की ख़ुफ़िया जानकारी मिली की धर्मेन्द्र पुत्र बलवान निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत जो गोहाना सोनीपत रोड पर नजदीक प्लेयर होटल ड्रैन की पटङी पर नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है जो अभी हाल में भी वहाँ पर नशीला पदार्थ बेच रहा है जो अभी रेड की जाए तो नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकता है जो सुचना के आधार पर पुलिस टीम ड्रैन की पटड़ी गोहाना सोनीपत रोड नजदीक प्लेयर होटल बिधल पहुची जहां पर एक शख्स 2 प्लास्टिक कट्टों सहित हाजिर मिला जिसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र बलवान निवासी गाँव बिधल जिला सोनीपत बतलाया जो धर्मेन्द्र उपरोक्त की व उसके पास मिले 2 कट्टा प्लास्टिक की तलाशी तो एक कट्टा के अन्दर चुरा पोस्त बरामद हुआ व दूसरे कट्टा प्लास्टिक के अंदर डोडा पोस्त बरामद हुआ। जो बरामदशुदा चुरा पोस्त व डोडा पोस्त उपरोक्त का गाडी में उपलब्ध कप्यूंटर कांटा से वजन करने पर चुरा पोस्त का कुल वजन 11 किलो व 740 ग्राम कट्टा प्लास्टिक सहित व डोडा पोस्त का कुल वजन 1 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक कट्टा समेत हुआ। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सदर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक सुमित द्वारा मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र बलवान निवासी बिधल जिला सोनीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी विनय पुत्र बलवान निवासी खरक रामजी जिला जींद को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।


