Breaking NewsEducationGohana

विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत – सुनील शर्मा

गोहाना : आज जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के लिए प्रथम सत्र में यातायात के नियमों और द्वितीय सत्र में विकसित भारत पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी और अध्यक्षता एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा एवं एमडी सुनील शर्मा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रथम सत्र में यातायात के नियमों की जानकारी भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अनिल लठवाल और द्वितीय सत्र में विक्षित भारत की जानकारी गणित विभाग के प्रवक्ता यशपाल शर्मा ने दी। मुख्य वक्ता यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि वॉलिंटियर्स को हेलमेट की उपयोगिता व शराब के नशे में वाहन चालन से होने वाले नुकसान, तेज रफ्तार से दुर्घटना होने की संभावना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटना व दुर्घटना मौतों में कमी लाने के लिए आवश्यक उपाय के बारे में बताया गया। पैदल चलने के नियम, दो पहिया वाहन चलाने के नियम व चार पहिया वाहन चलाने के नियम के साथ-साथ फोरलेन में चलने के नियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने की समझाइश दी गई। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की तत्काल उपचार के लिए मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने व वाहन चेकिंग के दौरान आरसी बुक, बीमा प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस व पोलूशन प्रमाण पत्र रखने की जानकारी दी गई तथा यातायात के चिन्हों का अर्थ भी वॉलिंटियर्स को समझाया ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

दूसरे सत्र के वक्ता यशपाल शर्मा ने कहा की विकसित भारत का सपना हर भारतीय के दिल में है। इसका मतलब है कि हमारा देश आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी क्षेत्रों में तरक्की करे। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, आधुनिक बुनियादी ढांचे और आत्मनिर्भरता में सुधार शामिल है। विकसित भारत में हर व्यक्ति को रोजगार के अवसर मिलेंगे और गरीबी और भुखमरी खत्म होगी। जब हम वैश्विक स्तर पर विज्ञान, पर्यावरण संरक्षण और सहयोग पर ध्यान देंगे, तो भारत एक मजबूत और विकसित राष्ट्र बन जाएगा। यह सपना सामूहिक प्रयासों और एकता से पूरा होगा।

इस अवसर पर वॉलेंटियर्स कोहिनूर के ग्रुप ने यातायात के नियमों की जानकारी पर नीतिका प्रस्तुत करते हुए नियमों का पालन करने का संदेश दिया ।

एम डी सुनील शर्मा ने कहा की भारत की आजादी को 2047 में पूरे सौ वर्ष हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उस पड़ाव तक पहुंचने से पहले देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की पूर्ति के प्रयासों के लिए इस अवधि को अमृतकाल का नाम दिया गया है। विकसित भारत युवाओं के सपनों का भारत हैं

इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी

उप प्राचार्य सूरत शर्मा , चिराग जैन, कुलदीप, सोमबीर मलिक मनजीत, हरीश सैनी, राकेश शर्मा योग गुरु विजय चौहान और युकेश दत्त मौजूद रहें।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button