Breaking NewsEducationGohana

हरियाणा को प्लास्टिक मुक्त बनाकर प्राकृतिक संसाधनों, नदियों, पर्यावरण, मनुष्य और जीवों को बचाएंगे – डॉ सचिन शर्मा 

 

गोहाना :आज जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं के लिए प्रथम सत्र में प्राथमिक सहायता और द्वितीय सत्र में हरा भरा हरियाणा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी और अध्यक्षता एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा एवं एमडी सुनील शर्मा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रथम सत्र में प्राथमिक सहायता की जानकारी उप प्राचार्य सूरत शर्मा और द्वितीय सत्र में हरा भरा हरियाणा की जानकारी रसायन विभाग के प्रवक्ता सुमित चहल रहें । मुख्य वक्ता सूरत शर्मा ने बताया की फस्ट ऐड रोगी को अस्पताल में पहुंचाने से पहले की दी जाने वाली सहायता है । सांप काटने या हार्ट अटैक आने पर मरीज को किस प्रकार प्राथमिक सहायता दे सकते हैं की जानकारी दी । आपात स्थिति में यदि दिल का दौरा पड़ने लगे अथवा धड़कन कम होने लगे और एंबुलेंस या अन्य व्यवस्था जब तक ना हो तब तक सीपीआर विधि का प्रयोग एनएसएस वॉलिंटियर्स को करके दिखाया और समझाया ।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

प्राचार्य और एनएसएस अधिकारी डॉ सचिन शर्मा और दूसरी यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी चिराग जैन ने बताया कि एक्सीडेंट, हार्ट अटैक तथा अन्य आपातकालीन स्थिति में लोग घबरा जाते हैं और इस स्थिति में मरीज की सही सहायता नहीं कर पाते हैं। हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए घबराना नहीं चाहिए क्योंकि प्राथमिक सहायता देकर और समय से अस्पताल पहुंच कर उनकी जान बचा सकते हैं

दूसरे वक्ता सुमित चहल ने कहा की प्लास्टिक से मनुष्यों , जानवरो और प्रकृति को होने वाले नुकसान की जानकारी दी और हम प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा ने कहा कि

हरियाणा को प्लास्टिक मुक्त बनाकर प्राकृतिक संसाधनों, नदियों, पर्यावरण, मनुष्य और जीवों को बचाएंगे। इस अवसर पर वॉलेंटियर्स ने पोस्टर बना कर प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया ।

इस अवसर पर राधिका, यशपाल शर्मा, सुशील मलिक योग गुरु विजय चौहान और युकेश दत्त भी मौजूद रहे ।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button