जे एल एन स्कूल में एनएसएस शिविर के चौथे दिन डिजिटल इंडिया और हरा भरा हरियाणा पर कार्यक्रम आयोजित

गोहाना : आज जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर के चौथे दिन डिजिटल इंडिया और हरा भरा हरियाणा पर कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम का मार्गदर्शन मैनेजर कृष्णा देवी तथा एमडी सुनील शर्मा द्वारा किया गया । डिजिटल इंडिया के बारे में जानकारी भौतिकी विभाग के प्रवक्ता ललित गोयल और हरा भरा हरियाणा के विषय में विस्तृत जानकारी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी चिराग जैन ने दी । प्रवक्ता ललित गोयल ने वॉलिंटियर्स को संदेश दिया कि लोगों के बेहतर विकास और वृद्धि के लिए बदले हुए भारत के लिए डिजिटल इंडिया बहुत ही प्रभावी योजना है। सुशासन और अधिक नौकरियों के लिए भारत को डिजिटल विस्तार देना योजना का लक्ष्य है। डिजिटल इंडिया के तहत सभी सरकारी सुविधाओं को इंटरनेट से जोड़ने का काम शुरू किया गया है तथा साथ में जागरूक भी किया कि
डिजिटल होने का वर्तमान समय में आनलाइन शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है । प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ सचिन ने
ने कहा कि आजकल हर प्रकार के कार्य आनलाइन होने लगे हैं। इस दौरान हमारे द्वारा बरती गई थोड़ी-सी लापरवाही का फायदा उठाकर कुछ लोग साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचने के लिए हमारा जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय हमें किसी भी अनवेरिफाइड साइट या लिंक पर नहीं जाना चाहिए। कई बार अपराधी लिंक भेजकर या किसी वेबसाइट पर पैसों का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। आजकल युवा वर्ग सबसे ज्यादा इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। विद्यार्थियों को स्वयं भी समझना चाहिए और अपने अभिभावकों को भी समझाना चाहिए कि किसी को भी आपके फोन पर आए ओटीपी को सांझा न करें। सतर्क व सचेत रहकर ही अपने पैसे की सुरक्षा की जा सकती है। खुद और दूसरों को इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए। आजकल ओटीपी जानकर आपके और आप के अभिभावकों के आते से पैसे निकाल लेना आम बात हो गई है । इस अवसर पर सविता शर्मा, मधुबाला, प्रियंका, हरीश सैनी एवं उप प्राचार्य सूरत शर्मा मौजूद रहे |


