विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने में शामिल तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना : 3 जनवरी : जिले की क्राईम यूनिट गोहाना की पुलिस टीम नें विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ़ ढीलू व राहुल उर्फ़ भूपेन्द्र पुत्रान रमेश व छत्रपाल उर्फ़ पाली पुत्र अजमेर निवासी लिजवाना कलां जिला जींद का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 18 जून को रमेश उर्फ लीला निवासी बरोदा जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि दिनेश पुत्र राममेहर मुझे कहने लगा की मेरे पास एक एजेन्ट है जो अमेरिका मे भेजने का काम करता है अगर तू भी अपने लडके को बाहर भेजना चाहता है तो उसे अच्छी जगह पर सेट करवा दुंगा। लेकिन इस काम के थोडे मोटे रूपये लगेंगे। जो मैने करीब एक सप्ताह के बाद दिनेश को कहा की आप एक तो मेरे लडके को ओर एक मेरे भतीजे को अमेरिका भिजवा दो। तो दिनेश ने बोला की 50-50 लाख दोनो लड़को के लगेंगे, जो मैने हाँ भर ली। जो दिनेश ने मुझे कहा की तब मेरे भाई अजय के खाते से 7 लाख 60 हजार की RTGS की थी उसके बाद अजय मेरे घर से 10 लाख रूपये नकद लेकर गया था जो मैने अजय व दिनेश के खाते मे और नकद पूरे 96 लाख रूपये गये हुए है। जो दिनेश भैसो का व्यापार भी करता है। जो दिनेश ने मेरे से अगस्त 2023 मे भी चार-पाँच बार उधार पैसे लिए थे जो लगभग 31 लाख रूपये हाथ उधारे ले कर गया था। मैने दिनेश से कई बार कहा की मेरे लडके को या तो विदेश मे भेज दे या मेरे रूपये वापिस कर दे। जो दिनेश मेरे साथ आना कानी करता रहा। जो दिनेश ने अब तो हद कर दी मै जब भी मै पैसे मांगता हुँ तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस घटना का भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
क्राईम यूनिट गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विनोद नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त दो आरोपियों दिनेश पुत्र राममेहर व पारस उर्फ पारसा पुत्र राममेहर निवासी लिजवाना कलां जिला जींद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब आरोपियों की खोजबीन करते हुए इस घटना में संलिप्त तीन और आरोपियों अजय उर्फ़ ढीलू व राहुल उर्फ़ भूपेन्द्र पुत्रान रमेश व छत्रपाल उर्फ़ पाली पुत्र अजमेर निवासी लिजवाना कलां जिला जींद को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिये गये है।


