जे एल एन स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन

गोहाना : गोहाना के गुढ़ा रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एनएसएस शिविर के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रसायन शास्त्र प्रवक्ता नीति जैन और । हिंदी प्रवक्ता राधिका रानी रहीं । कार्यक्रम की अध्यक्षता एम डी सुनील शर्मा और कार्यक्रम अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ सचिन शर्मा तथा चिराग जैन द्वारा की गई। प्रवक्ता राधिका ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। संविधान में सभी को अधिकार दिए गए हैं। इस दौरान प्राचार्य एवम् एनएसएस कैंप प्रभारी एवं प्राचार्य डॉ. सचिन शर्मा ने वॉलिंटियर्स को समझाया कि बेटी बचाओ अभियान को लोगों को सिर्फ एक विषय के रुप में नहीं लेना चाहिये, ये एक सामाजिक जागरुकता का मुद्दा है जिसे हमें गम्भीरता से लेने की आवश्यकता है। लोगों को लड़कियों को बचाना और सम्मान करना चाहिये क्योंकि वो पूरे संसार का निर्माण करने की शक्ति रखती है। वो किसी भी देश के विकास और वृद्धि के लिये समान रुप से आवश्यक है।
स्वच्छता कार्यक्रम की प्रवक्ता नीति जैन ने कहा कि स्वयं की स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण की सफाई भी अत्यंत आवश्यक है । केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने शहर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें ।
सभी वॉलंटियर्स को बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान के लिए शपथ भी दिलवाई गई
छात्रा रितु, तमन्ना, दीपांशी और दीप्ति ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान पर भाषण, कविता और गीत के माध्यम से वालंटियर्स को संदेश दिया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य सूरत शर्मा, ललित गोयल, राकेश शर्मा, शान्ति, योग गुरु विजय चौहान, मंजीत मौजूद रहें।


