AdministrationBreaking NewsSonipat

पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री कृष्ण कुमार राव IPS (ADGP) ने सोनीपत वासियों को दी नव वर्ष 2025 की हार्दिक शुभ कामनाएँ, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने हेतु नागरिकों से की अपील

सोनीपत :-31 दिसंबर : पुलिस आयुक्त सोनीपत श्री कृष्ण कुमार राव IPS (ADGP) ने सोनीपत वासियों को नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने नागरिकों के सुखमय जीवन की मंगल कामना करते हुए अपील की है कि वह इस अवसर पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग दें कानून एवम व्यवस्था बनाए रखना हम सब का प्रथम कर्तव्य है, कोई भी नागरिक ऐसा अनैतिक कार्य न करें, जिससे कि कानून व्यवस्था बाधित हो और पुलिस को नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करनी पड़े

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

  पुलिस आयुक्त सोनीपत ने जानकारी देते हुए कहा कि नव वर्ष के इस अवसर पर सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, निरीक्षक क्राइम यूनिटों निरीक्षक, ए०एन०सी० सैल, प्रबन्धक थाना इन्चार्ज पुलिस चौकी को निर्देश दिए गए हैं कि जिला सोनीपत में कानून एवम व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सभी होटल, रेस्टोरेंट, पैलेस, क्लब, पार्क इत्यादि के आस-पास उचित सुरक्षा प्रबन्ध किए जाएँ। इस अवसर पर सभी थानों में डयूटी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। असमाजिक तत्वों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष नाकाबंदी की गई है ताकि जिला सोनीपत में शांति व सुरक्षा बनी रहे। इसके अतिरिक्त थानाधिकार क्षेत्रा में पैट्रोलिंग पार्टियों को भी गश्त पर लगाया गया है। इस रात्रि सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबन्धक थाना प्रभारी पुलिस चौकी ड्यूटी पर तैनात रहेगें ताकि जिला में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो और लोग नव वर्ष की पावन बेला पर अपने परिवार के साथ रहकर खुशियों का आनन्द ले सकें। पुलिस आयुक्त सोनीपत ने आम नागरिकों से यह भी अपील की है कि वह इस अवसर पर नशे का सेवन न करें, घुन्ध के मौसम में रात्रि के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और अपने परिवार के साथ ही रहकर नववर्ष की खुशी मनाकर, कानून एंव व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। किसी भी आपातकाल स्थिति में तुरन्त डायल 112 नम्बर पर या नजदीक के पुलिस थाना में कॉल करें। सोनीपत पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए हर समय तैयार है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button