मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना : 30 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें मोटरसाईकिल चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र आजाद निवासी बुटाना खेतलान जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया है की गत 29 दिसंबर 2024 को कुलबीर पुत्र ईश्वर निवासी ललित खेड़ा जिला जीन्द नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरे पास HF DELUXE मोटरसाईकिल है जो कल दिनांक 28/12/24 की सायं बाहर गली में खडी की थी। जो कुछ देर बाद मेरी मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली जिसकी मैं अब तक अपने तौर पर इधर उधर तलाश करता रहा। जो की नहीं मिली। जो किसी अज्ञात नाम पता ना मालुम व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक दीवान नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी मोहित पुत्र आजाद निवासी बुटाना खेतलान जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


