अवैध हथियार तस्करी की वारदात में शामिल आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना :-29 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमित उर्फ मिटठा पुत्र रोहताश निवासी जागसी हाल उत्तम नगर गोहाना सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 28 दिसम्बर को थाना शहर गोहाना की अनुंसधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त पडताल करते हुए सैक्टर 7 रोहतक रोड पर मौजूद था कि खुफिया जानकारी मिली की अमित उर्फ मिटठा पुत्र रोहताश निवासी गांव जागसी हाल उत्तम नगर गोहाना जिला सोनीपत अवैध पिस्तौल लिये हुये है जो कुछ समय बाद गोहाना से रोहतक की तरफ जायेगा अगर तुरन्त नाकाबंदी की जाये तो काबू आ सकता है |
तब पुलिस टीम नें ड्रैन न. 8 रोहतक रोड गोहाना पर नाकाबंदी करके चौकिंग शुरु की जो कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का गोहाना बस स्टैंड की तरफ आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम पीछे मुड़कर तेज कदमों से वापिस गोहाना की तरफ जाने लगा जो शक की बिनाह पर कुछ ही कदमों पर काबू किया और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अमित उर्फ मिटठा पुत्र रोहताश निवासी गांव जाग्सी हाल उत्तम नगर गोहाना जिला सोनीपत बतलाया। जो शक के आधार पर शख्स अमित की तलाशी ली तो अमित की पहनी हुई ग्रे रंग की पजामी की दाहिनी जेब से एक देशी पिस्तौल 315 बोर व बाँये जेब से एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। जो अमित उपरोक्त से देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा रौद बारे लाईसैन्स व परमिट मांगा तो कोई भी लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अनूप नें अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी अमित उर्फ मिटठा पुत्र रोहताश निवासी जाग्सी हाल उत्तम नगर गोहाना सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


