दूकान से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना :-28 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें दूकान से रुपये चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनोज पुत्र रतन्न निवासी नैनीताल उतराखंड का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 27 दिसंबर 2024 को खुशाल पुत्र राजेन्द्र निवासी उत्तम नगर गोहाना नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरी बरौदा चौक गोहाना पर शुभम चाप कार्नर नाम से दुकान है मेरे पास मनोज पुत्र रतन गाँव रामनगर चौरपानी जिला नैनीताल उत्तराखण्ड मेरे पास नौकरी करता था। जिसने मेरे खाते से 17/12/24 को 50000 हजार रूपये 18/12/24 को 30000 रूपये 21/12/24 को 90000 रूपये और दुकान से एक फोन व गल्ले से 1800 रूपये चोरी की है और यहाँ से भाग गया है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी मनोज पुत्र रतन्न निवासी नैनीताल उतराखंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से 1000 रुपये व एक मोबाईल फोन बरामद किया है।गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


