दुकान से रुपये चोरी करने का प्रयास करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना :-28 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें दूकान से रुपये चोरी करने का प्रयास करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोनू पुत्र नरेश निवासी कबीर बस्ती गोहाना सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मुकेश पुत्र ओमप्रकाश नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मेरी दुकान पर मोनु पुत्र नरेश निवासी कबीर बस्ती गोहाना गल्ले से पैसे चोरी कर रहा था दुकान के पीछे मेरा घर है मैने देखा की मोनु दुकान के गल्ले से पैसे चोरी कर रहा है तो मैं उसको आवाज देकर दुकान मे आया तो वह गल्ले से उठाये रूपये गल्ले में डालकर भागने लगा फिर मैनें उसे पकडा तो मोनु कहने लगा मेरे से गलती हो गई दोबारा ऐसा नहीं करुंगा और मोनू मौके से भाग गया है। उसने मेरी दुकाने के गल्ले से पैसे चोरी करने की कोशिश की है। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी मोनू पुत्र नरेश निवासी कबीर बस्ती गोहाना सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


