लिफ्ट देकर फोन छीनने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, छीना हुआ फोन भी किया बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल

गोहाना :-28 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें लिफ्ट देकर फोन छीनने की घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र सत्यनारायण निवासी आहूलाना, कुलदीप पुत्र सतबीर निवासी शिव नगर गोहाना व आरोपी सोनू उर्फ कालू पुत्र भगवती प्रसाद निवासी महमूदपुर रोड गोहाना का रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मंजय पुत्र नामेन्द्र निवासी गांव गोईता तोल सेमखारी जिला पश्चिमी चमपारण बेलिया बिहार नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी की मैं दिनांक 26.12.2024 को रात करीब 09.30 बजे अपने दोस्त जितेन्द्र के साथ गांव सिवानामाल जिला जीन्द जाने के लिए व्हिकल के इंतजार में नजदीक फ्लाईओवर जीन्द रोड गोहाना के पास खडे थे। जो हमें तीन लडके आते हुए दिखाई दिए। मैने उनसे गांव सिवानामाल जाने के लिए व्हिकल के बारे मे पूछा तो उन लडको ने कही कि हमारे साथ ही चलो आगे से व्हिकल मिलेगा। थोडी दुर चलने के बाद मैने उनसे उनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम सोनू उर्फ कालू पुत्र भगवाती प्रसाद निवासी महमूदपुर रोड गोहाना, दूसरे ने अपना नाम मोहित पुत्र सत्नारायण निवासी आहुलाना व तीसरे ने अपना नाम कुलदीप पुत्र सतबीर निवासी शिवनगर गोहाना बतलाया। और उसके बाद थोडा सा चलने पर तीनो लडको ने जबरदस्ती मेरा फोन छीन लिया और फोन लेकर वहां से भाग गए। इस घटना का भारतीय दडं संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही बिजेन्द्र नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपियों मोहित पुत्र सत्यनारायण निवासी आहूलाना, कुलदीप पुत्र सतबीर निवासी शिव नगर गोहाना व आरोपी सोनू उर्फ कालू पुत्र भगवती प्रसाद निवासी महमूदपुर रोड गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से छीना हुआ मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


