AdministrationBreaking NewsPoliticsSonipat

सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में मेयर उप चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की पांच सदस्यीय एक्सपर्ट टीम ने शुरू की ईवीएम की जांच  

सोनीपत : सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में मेयर उप चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की पांच सदस्यीय एक्सपर्ट टीम ने शुरू की (ईवीएम) की जांच | शुक्रवार को की गई शुरुआती जांच के दौरान टीम को 10 ईवीएम खराब मिली, जिनमें से पांच को मौके पर ठीक कर दिया गया। बीडीपीओ कार्यालय में बनाए गए वेयरहाउस में जांच करने के लिए नगराधीश रेणुका नांदल पहुंची और टीम व अधिकारियों को उचित निर्देश दिए।

गोहाना रोड स्थित बीडीपीओ कार्यालय परिसर में 450 ईवीएम व कंट्रोल यूनिट को प्रोटोकॉल के अनुसार रखा हुआ है। राज्य चुनाव आयोग के आदेश के बाद इन मशीनों को करीब 10 दिन पहले हिसार से यहां लाया गया था। हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से पांच सदस्यीय एक्सपर्ट टीम ने जांच शुरू कर दी है। ईवीएम की जांच प्रक्रिया राजनीतिक दलों को बुलाकर की गई। साथ ही नगराधीश रेणुका नांदल ने भी वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम को लेकर वेयरहाउस के सुरक्षा प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी दी और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। वेयरहाउस में सीसीटीवी, अग्निशमन व्यवस्था, कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

नगर निगम क्षेत्र के 20 वार्डों में मेयर का उप चुनाव होना है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से उप चुनाव कराने की घोषणा अभी नहीं की गई है। इस बार उप चुनाव में 294350 मतदाता 268 बूथों पर अपना वोट डालकर नए मेयर का चुनाव करेंगे। इस बार मेयर उप चुनाव में 268 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। निगम अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से पांच सदस्यीय एक्सपर्ट टीम 31 दिसंबर तक ईवीएम की कमिशनिंग करेगी। इसके बाद इन मशीनों को सील बंद कर दिया जाएगा। मेयर उप चुनाव की घोषणा होने के बाद यह टीमें दोबारा सोनीपत पहुंची और मतदान प्रक्रिया और मतगणना पूरी होने तक यह टीम सोनीपत में रहेगी।

  • बीडीपीओ कार्यालय में रखी ईवीएम जांच शुरू हो चुकी है। शुरुआती चरण में 10 मशीनें खराब मिली, जिनमें से पांच मशीनों को ठीक कर दिया गया है। एक्सपर्ट टीम की ओर से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की निगरानी में ईवीएम की कमिशनिंग की जा रही है। इसके बाद में ईवीएम को लेकर कोई सवाल न उठाए।

– राजेंद्र चुघ, क्षेत्रीय कर अधिकारी, नगर निगम

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button