अवैध हथियार की तस्करी के आरोपी को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
गोहाना :-27 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोहित पुत्र अशोक निवासी महलाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गत 26 दिसम्बर को थाना शहर गोहाना की अनुंसधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही अनुप अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त के लिए सैक्टर 7 रोहतक रोड गोहाना पर मौजूद था | तभी खुफिया जानकारी मिली कि सोहित पुत्र अशोक निवासी महलाना जिला सोनीपत अवैध पिस्तौल लिये हुये है |जो कुछ समय बाद रोहतक रोड बाईपास की तरफ से गोहाना की तरफ आयेगा अगर तुरन्त नाकाबंदी की जाये तो काबू आ सकता है | जो पुलिस टीम नें ड्रैन न. 8 रोहतक रोड गोहाना पर नाकाबंदी करके चौकिंग शुरु की, कुछ समय बाद एक नौजवान लड़का रोहतक बाईपास की तरफ से पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एक दम पीछे मुड़कर तेज कदमों से वापिस रोहतक बाईपास की तरफ जाने लगा जो काबू करके नौजवान लड़के से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोहित पुत्र अशोक निवासी महलाना जिला सोनीपत बतलाया। जो शक के आधार पर तलाशी ली तो शख्स सोहित की पहनी हुई नीले रंग की जींस की पैन्ट की दाहिनी जेब से एक देशी पिस्तौल 12 बोर व बाँयी जेब से एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। जो देशी पिस्तौल व जिंदा रौद रखने बारे लाईसैन्स व परमिट मांगा तो कोई भी लाईसैंस व परमिट पेश नहीं कर सका। इस घटना का शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना शहर गोहाना की अनुसन्धान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही संदीप नें अपनी पुलिस टीम के साथ अवैध हथियार की तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी सोहित पुत्र अशोक निवासी महलाना जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।