गोहाना में 30 दिसम्बर को लगेगा मेडिसनल मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर
गोहाना : 27 दिसंबर : केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए गोहाना में 30 दिसंबर को मेडिसनल मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा । मशरूम अनुसंधान निदेशालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश के सहयोग एवं मार्गदर्शन में यह एक दिवसीय शिविर स्थानीय गुढ़ा रोड स्थित बैकवर्ड भवन, गोहाना में आयोजित किया जाएगा ।
आयोजक वीएमडब्ल्यू न्यूट्रास्यूटिकल कंपनी के चेयरमैन वीरेन्द्र बाजवान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में एससी एसटी वर्ग के 100 युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा । शिविर में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी और मशरूम बीज फ्री दिया जाएगा तथा दोपहर के भोजन की व्यवस्था रहेगी ।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत कोई भी युवा मेडिसनल मशरूम उत्पादन शुरू कर सकता है । इस मशरूम की बाजार में काफी मांग है तथा अच्छे भाव मिल जाते हैं । कंपनी का उद्देश्य है कि अंत्योदय का उत्थान हो तथा सब आत्मनिर्भर हों । कोई भी इच्छुक शिक्षित एस . सी. युवक युवती इस शिविर में भाग ले सकता है ।