फोन व पर्स चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशूदा फोन भी हुआ बरामद, न्यायालय में पेशकर भेजा जेल

गोहाना : 27 दिसंबर : जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस टीम नें फोन व पर्स चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजू पुत्र लक्ष्मण निवासी शास्त्री कॉलोनी समालखा पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया की दिनांक 3 दिसंबर 2024 को अंजु पत्नी मोहनलाल निवासी देवीपुरा गोहाना नें थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी की दिनांक 1/12/24 को समय करीब 2 PM पर मे गोहाना मार्किट मे अंजली मैचिंग सेन्टर दुकान पर बच्चों के कपडे खरीदने के लिए गई हुई थी | मैने अपना मोबाईल फोन व पर्स दुकान के अंदर काउन्टर पर रखकर कपडे खरीदने मे वयस्त हो गई व मेरे पर्स में करीब 12000 रुपये थे | तभी एक नौजवान लडका कपडे की दुकान के अंदर आया दुकान के काऊंटर पर रखा मेरा फोन व पर्स चोरी करके ले गया। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना शहर गोहाना की अनुसंधान टीम में नियुक्त मुख्य सिपाही बसाऊ नें अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुए फोन व पर्स चोरी करने की घटना में संलिप्त आरोपी राजू पुत्र लक्ष्मण निवासी शास्त्री कॉलोनी समालखा पानीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी किया हुआ मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार आऱोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।


