साइंस स्ट्रीम के छात्र रोहित मित्तल पहले ही अटेम्प्ट में सी.ए. बने
स्व. राधेश्याम मित्तल के पोते हैं रोहित मित्तल, गोहाना का मित्तल परिवार टैक्स प्रोफेशनल्स का परिवार है।

गोहाना :-27 दिसम्बर : गोहाना नगर परिषद के पूर्व सीनियर वाइस चेयरमैन स्व. राधेश्याम मित्तल के पोते रोहित मित्तल पहले ही अटेम्प्ट में सी. ए. बन गए और वह भी केवल 22 साल की उम्र में शुक्रवार को ही रोहित का जन्मदिन था और गुरुवार की रात को आए रिजल्ट ने मित्तल परिवार को खुशियों से सराबोर कर दिया।
गोहाना का मित्तल परिवार टैक्स प्रोफेशनल्स का परिवार है। स्व. राधेश्याम मित्तल के छोटे भाई राम कुमार मित्तल गोहाना टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं। इस परिवार के विभिन्न सदस्य इस समय अलग-अलग शहरों में सी.ए. और टैक्स एडवोकेट के रूप में अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं।
रोहित मित्तल के पिता विनोद मित्तल और मां निर्मला मित्तल हैं। उनके बड़े भाई मोहित मित्तल सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। रोहित की पहले ही प्रयास में सी. ए. बन जाने की कामयाबी इस पैमाने से अतिरिक्त विलक्षण है कि उनकी बैकग्राउंड कॉमर्स की नहीं है, वह गोहाना के गीता विद्या मंदिर में साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट रहे हैं।
सी.ए. की परीक्षा 30700 विद्यार्थियों ने दी। इनमें से केवल 13.44 प्रतिशत यानी 4134 बच्चे उत्तीर्ण हो सके। 22 वर्ष की उम्र में सी. ए. बन जाने वाले रोहित मित्तल का मार्गदर्शन उनके टैक्स एडवोकेट चाचा सुमित मित्तल, उनकी पत्नी और सी. ए. पारुल, दूसरे चाचा टैक्स एडवोकेट अरविंद मित्तल ने किया।
रोहित ने इतनी छोटी उम्र में सी.ए. बनने का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया।