दुकान पर रहने वाले नौकर ने चोरी किए 1.70 लाख
गोहाना :-25 दिसम्बर : शहर में एक दुकानदार के खाते से उसके नौकर ने 1.70 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए |दुकानदार का मोबाइल फोन उसकी दुकान पर रहता है, जिसका नौकर ने फायदा उठाया। नौकर ने गल्ले से भी रुपये चुराए और फरार हो गया। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
शहर में उत्तम नगर में रहने वाले खुशहाल सिंह ने शहर के समता चौक में शुभम चाप कार्नर के नाम से दुकान कर रखी है। उसी दुकान पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के गांव राम नगर का मनोज काम करता था।
दुकानदार के अनुसार उसका मोबाइल फोन दुकान पर रहता था। मनोज ने 17 दिसंबर को उसके खाते से 50 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किए। 18 दिसंबर को 30 हजार रुपये और 21 दिसंबर को 90 हजार रुपये ट्रांसफर किए। गल्ले से भी 18 सौ रुपये चोरी किए। इसके बाद मनोज काम छोड़ कर भाग गया।
जब मनोज काम पर नहीं आया तो दुकानदार ने गल्ले को संभाला और खाते की जांच कराई। इसके बाद रुपये ट्रांसफर करने का पता चला।


