विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने के दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना :-25 दिसंबर : जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम नें विदेश भेजने के नाम पर लाखो रूपये की ठगी करने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रदीप पुत्र होक्म चन्द निवासी समालखा जिला पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि दिनांक 03 दिसम्बर को सचीन पुत्र सतपाल निवासी गांव बुटाना जिला सोनीपत नें थाना बरोदा में शिकायत दी कि मनोज निवासी मुखिजा कालोनी, पानीपत जो विदेश भेजने मे एजैंट का काम करता उसको मुझे राजेश पुत्र रामकिशन निवासी पुरखास सोनीपत ने मिलवाया था जो मेरे अपने भाई रोहित को कनाडा भेजना चाहता था जो पुरखास मे मेरे मामा दयानन्द रहते है जो राजेश ने दयानन्द को बताया और राजेश ही मनोज को हमारे घर लेकर आया और मनोज ने कहा की मे बहुत सारे आदमियो को कनाडा भेज चुका हुँ। और तुम्हारे भाई को भी मे कनाडा भेज दुंगा और उसने मझसे कहा की सतरह लाख (1700000) रूपये लगेंगे और तीन महीने का समय लगेगा जो मै उसकी बातो मे आ गया और मैने कहा की आप कार्यवाही करो मै आपको पैसे दुंगा जो उसने मेरे भाई रोहित का पासपोर्ट मांगा जो मैने दे दिया औऱ एक लाख रूपये जमा करवाने को कहा जो उसने यू पी आई स्केनर मुझे भेजा जो मैने एक लाख रूपये भेज दिए व चार लाख रूपये नगद उसको दे दिए व उसके बाद प्रदीप को साथ लेकर मेरे पास आया और मनोज कहने लगा की हम दोनो लङको को विदेश भेजते है व हम पार्टनर है जो प्रदीप और मनोज ने कहा की कागजी कार्यवाही हो रही है। जल्द ही पूरी हो जाएगी व उसके बाद 23/8/24 को प्रदीप ने यू पी आई स्केनर भेजा व 30000 रूपये ट्रासंफर करने को कहा तो मैने 30000 रूपये कर दिए इसके बाद जो भी उन दोनो ने यू पी आई स्केनर भेजे उनमे मैने अलग-2 तारीखों को 427000 रूपये उनके कहने पर जमा करवा दिए। जो इसके बाद मनोज व राजेश हमारे घर आए और 5 लाख रूपये नगद और ले गए और कहा की रोहित की कनाडा की टिकट और वीजा तैयार हो गए है और जो टिकट और वीजा प्रदीप ने मेरे व्हाट्सप्प पर भेजे व कहा की अब सारी कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है व एक लाख रूपये और जमा कराने को कहा जो मैने एक लाख रूपये उनके कहे अनुसार मनोज को नगद दे दिए जो उसके बाद मैने अपने तौर पर वीजा व टिकट का पता किया तो वो फ्राड थे जब मैने उनको को फोन किया तो उन्होने मेरे फोन नही उठाए जो मै इसके बाद मनोज के घर पानीपत गया तो मनोज की पत्नी मिली जो उसने मुझसे कहा की हमारा तो यही काम है लोगो के पैसे हङपना और मुझे धमकी दी की अगर दोबारा यहा आए तो जान से मार देंगे और झुठे केस मे फसवा देंगे। इस घटना का भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना बरोदा की अनुसंधान टीम में नियुक्त सहायक उप निरक्षक दलबीर नें अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर घटना में संलिप्त आरोपी मनोज पुत्र सुरेन्द्र निवासी मुखिजा कॉलोनी, पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब अन्य आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी प्रदीप पुत्र होक्म चन्द निवासी समालखा जिला पानीपत को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।