जे एल एन स्कूल में मनाया गया तुलसी पूजन महोत्सव
गोहाना शहर के गुड्डा रोड पर स्थित जवाहरलाल नेहरू विद्यालय में तुलसी पूजन दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय प्रांगण में तुलसी पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भी तुलसी पूजन के कार्यक्रम में श्रद्धापूर्वक भाग लिया |
विद्यालय के जूनियर विंग में प्रबंधक श्रीमती कृष्णा शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडी श्री सुनील शर्मा व प्राचार्य डॉ.सचिन शर्मा ने संयुक्त रूप से की | नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा तुलसी माता की गीतों की प्रस्तुतियां अत्यंत मनभावन रही तथा खूब तालियां बटोरी | प्राचार्य महोदय ने तुलसी के पौधे की उपयोगिता के बारे में बताते हुए इसे अत्यंत गुणकारी बताया तथा कहा कि तुलसी का पौधा हमारे जीवन में विभिन्न प्रकार की रोगों की औषधि के रूप में अत्यंत लाभकारी रहता है तथा हमारे प्राण वायु को शुद्ध रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है | अतः हम सभी का दायित्व है कि अपने परिषर में इस गुणकारी पौधे को अवश्य लगा कर रखें तथा प्रतिदिन उसकी श्रद्धापूर्वक देखभाल करें |
संयोजन वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ सहनिदेशक राजकुमार जांगड़ा द्वारा किया गया | जिसमें मुख्य रूप से शिक्षिकाओं मनीषा, गुंजन, प्रियंका, वीनू, नीलम, प्रीति, सीमा, तनु, प्रिया, सोनिया शर्मा, कविता, प्रियंका, नीतू शर्मा, प्रिया, तनु, रेनू, भावना, शुभम, वंदना, नवनीत, नरेंद्र शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा |